पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल ने केक काट मनाया 95th Birthday
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 09:17 PM (IST)

लंबी (शाम जुनेजा): 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे और पंजाब के सबसे उम्रदराज राजनेता प्रकाश सिंह बादल ने साढ़े 9 दशक का जीवन पूरा कर लिया है। उनके 95वें जन्मदिन के मौके पर पूरा अकाली लीडरशिप उनके गांव बादल स्थित आवास पर पहुंचा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर विभिन्न अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बर्थडे केक काटा। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बीबी हरसिमरत कौर बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, पूर्व अकाली मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठियां, दलजीत सिंह चीमा, प्रेम सिंह चंदू माजरा, बलविंदर सिंह भुंदड़, अनिल जोशी, विरसा सिंह मौजूद रहे. वलटोहा, पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एच.एस. बैंस, पूर्व विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंडी, तजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा, रणजोध सिंह लंबी के अलावा अकाली दल से जुड़े एस.जी.पी.सी सदस्य, पूर्व विधायक और समूची अकाली लीडरशिप थी। नेताओं ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल का पंजाब और अकाली दल में बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने अपना पूरा जीवन पंजाब के हितों के लिए लगा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here