पूर्व पार्षद की पौत्री को 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने बनाया निशाना

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 11:53 AM (IST)

जालंधर : शहर में लूटपाट तथा मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर में प्रत्येक दिन करीब शहर तथा देहात में मिलाकर करीब 10 मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं तथा जिस कारण लोगों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद स्व. कस्तूरी लाल की पौत्री मुस्कान शर्मा ने बताया कि वह सेंट सोल्जर कालेज में बी.फार्मेसी कर रही है तथा वह छुट्टी के बाद एक्टिवा पर अपनी सहेली के साथ अपने घर भगत सिंह कालोनी जा रही थीं। उसने बताया कि जब वह कालेज से थोड़ी दूर पर पहुंची तो पीछे से 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे आए और उन्होंने एक्टिवा को धक्का दे दिया। एक्टिवा को धक्का लगने के कारण वह नीचे सड़क पर गिर गईं जिसके बाद लुटेरों ने मुस्कान शर्मा से जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया तथा मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे जिस कारण उनका चेहरा नहीं देख सकीं। मुस्कान ने अपने पारिवारिक सदस्यों को फोन किया तथा मौके पर बुलाया।

इसके बाद बड़ी बात यह है कि पारिवारिक सदस्य मोबाइल की शिकायत देने के लिए दर-दर भटकते रहे। मुस्कान के पिता वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वह मोबाइल छीनने की शिकायत देने के लिए थाना डिवीजन नं. 1 तथा 8 तथा मकसूदां में पहुंचे तो उन्होंने उनकी हदबंदी न होने की बात कही जिस कारण वीरेन्द्र निराश होकर वापस अपने घर चले गए। उन्होंने निराश होकर किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायत नहीं दी। उनका कहना है कि अगर लोग शिकायत ही दर्ज न करवा पाएंगे तो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में कैसे आएंगे। उन्होंने इसकी शिकायत 112 हैल्पलाइन पर कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News