पंजाब में नशा तस्करों के घरों पर हो रहे एक्शन के बाद बोले क्रिकेटर Harbhajan Singh

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार की ओर से नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी है जिसे लेकर राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि किसी के सिर से छत छीनना सही नहीं है। वह लोगों के घर तोड़े जाने के खिलाफ है। 

क्रिकेटर व सांसद सदस्य हरभजन ने कहा कि एक परिवार पर छत होना बहुत महत्व रखता है। अगर कोई सरकारी जमीन पर कब्जा कर कर बैठा है उस पर कार्रवाई मान्य है, सरकार उसे वापिस ले सकती है। यह बिल्कुल सही नहीं है कि हर एक का घर तोड़ा जाएगा। इस मुद्दे को लेकर कानून का सहारा भी लिया जा सकता है कानूनी कार्रवाई का रुख करना चाहिए।  घर तोड़ने के अलावा दूसरा विकल्प ढूंढें, अन्य समाधान तलाशा जाए, न जाने कितनी मेहनत से परिवार ने अपने सिर पर छत खड़ी की होगी।  

गौरतलब है कि पंजाब सरकार पंजाब में नशे को जड़े से खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है जिसके चलते युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम शुरू की हुई है। हर रोज उन तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है जिन्होंने नशे से प्रॉपर्टी बनाई है। बता दें कि इसके लिए सरकार ने 4 मंत्रियों के पैनल का गठन किया है। आप के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं यह भी सामने आया है कि नशा तस्करों के घर को गिराने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में  भी पहुंचा है। सरकार की इस कार्रवाई को सुप्रीम कोट्र के आदेश के खिलाफ बताया जा रहा है। कोर्ट में दलील दी गई है कि नशा तस्करों के घरों को जब्त करना उचित है लेकिन गिराना किसी भी स्तर पर सही नहीं है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News