पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखजिंदर रंधावा ने ''आप'' सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 05:11 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने टांडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 'आप' सरकार पर तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी पहली ऐसी सरकार होगी, जिससे 6 महीने के अंदर ही लोगों का मोहभंग हो गया है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां भी थे। इस बीच, रंधावा ने कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वर्तमान सरकार राज्य में राजनीतिक बदला ले रही है और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्हें माननीय अदालतों पर पूरा भरोसा है कि वे इस सरकार द्वारा किए गए झूठे मामलों का पर्दाफाश करेंगे। राज्य में लोगों को सहूलतें देने के बजाय प्रदेश के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कठपुतली की तरह दूसरे राज्यों में पार्टी को बढ़ावा देने में लगे हैं। इस मौके पर सुखविंदर जीत सिंह झावर, सिमरन सिंह सैनी, राकेश वोहरा, गोल्डी कल्याणपुर, कुलदीप सिंह डेहरीवाल, हरि कृष्ण सैनी, रविंदर पाल सिंह गोरा, लखवीर सिंह लक्खी, ब्रह्म सैनी, जसविंदर काका, आशु, अनिल पिंका आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News