पूर्व मंत्री बलबीर सिंह मियानी की हुई शिरोमणि अकाली दल में वापसी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 02:27 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित, कुलदीश चौहान, मोमी, पप्पू): पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मियानी की आज शिरोमणि अकाली दल में वापसी हुई है। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज गांव म्यानी के उनके घर में हुए समागम के दौरान उन्हें पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि राज्य की जनता का कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ चुका है। शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन ही पंजाब को फिर रास्ते पर ला सकता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बलबीर सिंह के पार्टी में वापिस आने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति बीबी जगीर कौर, बिक्रम सिंह मजीठिया, हलका इंचार्ज लखविंदर सिंह लक्खी, अरविंदर सिंह रसूलपुर, सुरिन्दर सिंह भुल्लेवाल राठा, हरजिंदर सिंह धामी, हलका इंचार्ज अकाली दल, जत्थेदार तारा सिंह, वरिंदर जीत सिंह सोनू, कमलजीत सिंह तुली, सतिंद्र संधू और बड़ी संख्या में वर्कर मौजूद थे।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here