Sidhu Moosewala के घर पहुंचे पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 02:07 PM (IST)

मानसा: आज शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के घर उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने सिद्धू के माता-पिता के साथ मुलाकात की। इस दौरान मजीठिया ने परिवार के साथ दुख सांझा किया। आपको बता दें जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उसे समय बिक्रम मजीठिया ड्रग केस में पटियाला जेल में बंद थे।
बता दें गत दिन ब्रिकम मजीठिया फरीदकोट कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने गैंगस्टरों द्वारा मारे गए शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि था सिद्धू मूसेवाला माता-पिता का सर्वण बेटे था लेकिन आम आदमी पार्टी ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली और उसे सर्वजनिक भी कर दिया, जिसके कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here