पूर्व Punjab CM का सलाहकार विजिलेंस दफ्तर में पेश, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:18 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर) : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन के सलाहकार भरत इंदर सिंह चाहल आज जांच के लिए विजिलेंस ब्यूरों के समक्ष पेश हुआ है। बताया जा रहा है कि भरतइंदर सिंह चाहल से पूछताछ की जा रही है।वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि विजिलेंस ने उन्हें पेश होने के कई परमिट भेजे, लेकिन वह बीमार होने की बात कहकर पेश नहीं हुए, जिसके चलते विजिलेंस ने उनके घर के बाहर एक नोटिस भी चिपका दिया था और उनके मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच शुरू कर थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here