Fortis Healthcare ने जालंधर के इस बड़े अस्पताल को खरीदा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:49 PM (IST)

जालंधर :  फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (FHL) ने  शहर के श्रीमान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यह रणनीतिक कदम फोर्टिस की पंजाब में उपस्थिति को मजबूत करेगा, जिससे राज्य में उसके कुल बेड की क्षमता पांच सुविधाओं में 1,000 से अधिक हो जाएगी। यह अधिग्रहण फोर्टिस की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, फोर्टिस हॉस्पिटल लिमिटेड (FHTL) के माध्यम से किया जाएगा और यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। बताया जा रहा है कि Fortis Healthcare ने श्रीमान सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, जो शहर  में एक प्रमुख मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है, का 461.9 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा  की है। यह सौदा आज  साइन किया गया और इससे Fortis का पंजाब में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में पहले से ही अस्पतालों का संचालन कर रहा है।                                           
 
बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड भारत में एक प्रमुख एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है, जो अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेवाओं और डे-केयर स्पेशियलिटी सेवाओं जैसे कई खंडों में कार्यरत है। कंपनी वर्तमान में 27 स्वास्थ्य सुविधाओं (जिसमें संयुक्त उपक्रम और संचालन एवं प्रबंधन सुविधाएं शामिल हैं) का संचालन करती है, जिसमें लगभग 4,700 सक्रिय बेड और 405 डायग्नोस्टिक लैब्स का नेटवर्क है।

Shrimann Superspeciality Hospital Pathankot Road, Kartarpur - Contact  number, Doctors, Address | Bajaj Finserv Health


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News