मणि महेश यात्रा को निकले 4 दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा, एक की मौ\त
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 12:18 PM (IST)
फिल्लौर, : फिल्लौर से मणि महेश यात्रा को कार में निकले 4 दोस्त जिनमें 2 सगे भाई थे हिमाचल के चंबा के नजदीक कार का चालक अपनी कार से संतुलन गंवा बैठा जो 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। घटना में एक की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। गत दिवस स्थानीय शहर के धक्का कालोनी के रहने वाले 2 सगे भाई करण और राहुल पुत्र प्रेम कुमार अपने 2 दोस्तों जिनमें संदीप कुमार पुत्र राजिंदर दास वासी धक्का कालोनी फिल्लौर और संजय कुमार वासी लुधियाना के साथ कार में सवार होकर मणि महेश यात्रा के लिए घर से निकल गए।
परिवार वालों ने बताया कि प्रातः 7 बजे उन्हें फोन पर चंबा के गांववासियों ने बताया कि एक कार 200 फुट गहरी खाई में गिरी हुई है। इसमें संजय कुमार (27) की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। चंबा पुलिस ने मृतक संजय की लाश और तीनों घायलों को पंजाब के लिए रवाना कर दिया हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here