Hello! आपके बेटे का Accident हो गया है... Canada से आई Video Call ने चक्करों में डाला परिवार

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:21 PM (IST)

बठिंडा (विजय): ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा लगातार भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है। बठिंडा के गांव सरदारगढ़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति से एक नौसरबाज ने नकली पुलिस वाला बनकर 3 लाख रुपये ठग लिए। 

नरिंदर सिंह निवासी सरदारगढ़ ने साइबर क्राइम विंग के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका बेटा तरनदीप सिंह कनाडा में रहता है। उसने बताया कि गत 23 सितंबर को उसे एक वीडियो कॉल आई जिसमें दिखाई दे रहे व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। उसने उसे बताया कि उसके लड़के की कार का कनाडा में किसी गोरे के साथ एक्सीडैंट हो गया है जिसमें गोरा व्यक्ति जख्मी हो गया है जबकि उसके लड़के को अधिक चोटें नहीं आई। 

उसने बताया कि अब उक्त कनाडा निवासी व्यक्ति उसके लड़के के खिलाफ केस करना चाहता है। अगर मामला निपटाना है तो उसे तुरंत साढे 3 लाख रुपये देना होगा। शिकायतकर्ता नरिंदर सिंह इससे डर गया व उसने उक्त व्यक्ति द्वारा दिए गए खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उसने अपने लड़के के साथ बात की तो पता चला कि उसके लड़के की कार का कोई एक्सीडैंट नहीं हुआ। उसने बताया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ 3 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News