एक कॉल आपको बना सकती है कंगाल, रहिएगा सावधान

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 10:34 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): कुछ समय से ऑनलाइन लॉटरी, अनजान लड़का-लड़की दोस्त व भारतीय फौज का नकली जवान बनकर ठगी मारने का ढंग तरीका अपनाया जा रहा है जिससे बचने के लिए सावधानी की जरूरत है।

इंस्पैक्टर संजीव कुमार इंचार्ज साइबर क्राइम फरीदकोट ने बताया कि जिले में ऐसी अनेकों ठगी मारने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बाहर के देश से आपका रिश्तेदार बनकर फोन करने वाला ठग आपको पहचानने के बारे में कहेगा, आपके बैंक खाते 5 से 10 लाख रुपए भेजने का कहकर रिश्तेदारों से पर्दा रखने की हिदायत देगा या फिर बैंक वाला बताकर फोन आएगा जो आपके बैंक में आई रकम का झूठा सब्जबाग दिखाएगा परन्तु आपको हिपनोटाइज की तरह गुमराह कर 2-3 लाख रुपए की ठगी मार जाएगा। कुमार मुताबिक यदि कभी भी ऐसा फोन आए तो पहले अपने रिश्तेदारों या उसके पारिवारिक सदस्यों से संपर्क करें, धोखेबाजों से बचें और इस संबंधी लोगों को जानकारी दें तथा तुरंत पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि अज्ञात लिंक को डाऊनलोड न करें, पिन कोड, ओ.टी.पी., बैंक खाते का विवरण न दें, फौज के फर्जी कागज पत्र व फोटो दिखाकर ठगी मारने वाले लोगों से बचें, शोशल मीडिया द्वारा अनजान लड़के-लड़कियों को दोस्त न बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News