कनाडा में PR लेने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान, कहीं आपके साथ ना हो जाएं ऐसा...

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 03:01 PM (IST)

लुधियाना( गौतम ) :  अगर आप भी कनाडा जाकर पी.आर. लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, लुधियाना में कनाडा भेज कर पी.आर. दिलवाने  का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने ही जानकार से 55 लाख रुपए ठग लिए । 

जब काफी समय तक उसे ना कनाडा भेजा गया और ना ही उसके पैसे वापस किए। जिस पर ठगे गए युवक ने पुलिस कमिशनर को शिकायत दी और करीब डेढ़ साल की जांच के बाद थाना दरेसी की पुलिस ने मामला दर्ज किया । पुलिस ने रिषी नगर के रहने वाले वरूण अरोड़ा की शिकायत पर न्यू विष्णु पुरी के रहने वाले गोपाल कृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी करने व अमानत में खयानत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है । 

पुलिस को दी शिकायत में वरूण अरोड़ा ने बताया कि उसने उक्त आरोपी को अपने भाई को कनाडा भेजने व पीआर दिलवाने के ऐवज में अलग अलग किश्तों में 55 लाख रुपए दिए थे । लेकिन उसके भाई को ना तो कनाडा का वीजा दिलवाया और ना ही उनकी राशि लौटाई । बल्कि उल्टा उन्हें ही धमकियां देनी शुरू कर दी । जिस पर दस्तावेजों की जांच के बाद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News