YouTube  पर चल रही वीडियो बंद करवाने के नाम पर ठगे लाखों, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 10:30 AM (IST)

मोगा : प्रेम नगर मोगा निवासी एक युवक को उसकी कथित तौर पर यू ट्यूब तथा अन्य साइटों पर चल रही वीडियो बंद करवाने के नाम पर 11 लाख 24 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में सतीश कुमार ने कहा कि उसे गत 3 अक्तूबर 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप पर काल कर अपना नाम गौरव मल्होत्रा बताया और कहा कि वह दिल्ली पुलिस साइबर सैल से बोल रहा है। उसने कहा कि तुम्हारी यू ट्यूब पर एक वीडियो चल रही है, जिसे तुरंत बंद करवाओ। उसने मुझे यू ट्यूब वालों का एक नंबर दिया और कहा कि यह रमेश्वर नाम के व्यक्ति का है। जब मैंने फोन पर उससे बात की, तो उसने पैसों की मांग करते हुए कहा कि तुम्हारी यह वीडियो फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी चल रही है। इस तरह मुझे सभी ने मिलकर अपने जाल में फंसा कर अलग-अलग समय पर मुझसे 11 लाख 24 हजार रुपए हड़प लिए।

उसने कहा कि मुझे कुछ समय पहले एक अज्ञात नंबर से एक लड़की की वीडियो काल आई थी। जब मैंने उससे पूछा कि कौन बोल रहे हो, तो उसने फोन बंद कर दिया और बाद में उसने मुझे स्क्रीन रिकॉर्ड करके भेज दी। जिसमें मेरी वीडियो को गलत तरीके से एडिट किया गया था और वह लड़की मुझे ब्लैकमेल करने लगी और कहने लगी कि यदि तुमने पैसे नहीं दिए, तो तेरी वीडियो वायरल कर देगी और उसने बाद में अपना नंबर ब्लॉक कर दिया। कई दिन बाद मुझे फोन आया कि वह साइबर सैल दिल्ली से बोल रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डी.एस.पी. पी.बी.आई. स्पैशल क्राइम मोगा को करने का आदेश दिया। जांच समय पता चला कि कथित आरोपियों ने आपस में मिलीभगत करके एक गिरोह बनाया हुआ है और वह भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर इसी तरह पैसे ऐंठते हैं और समय-समय पर अपने साथियों के मोबाइल नंबर देते रहते हैं। जांच समय पता चला कि शिकायतकर्त्ता द्वारा भेजे गए पैसों में से करीब 8 लाख 81 हजार 865 रुपए अजूब अयूकी के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर थाना सिटी साऊथ मोगा में अजूब अयूकी निवासी लक्कड़ज़ाम मध्य प्रदेश के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की अग्रिम जांच साइबर सैल के इंस्पैक्टर लछमन सिंह द्वारा की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News