नौजवान उतरे सड़कों पर, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 10:06 AM (IST)

संगरूर (सिंगला): सरकार द्वारा पंजाब पुलिस कांस्टेबल की 4359 पदों पर भर्ती के लिए पेपर देने वाले लड़के और लड़कियों की तरफ से मेरिट लिस्ट बनाने के समय हुई धोखाधड़ी को लेकर संगरूर के फ्लाईओवर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे नौजवान युवक और युवतियों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और फ्लाईओवर पर पक्का धरना शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन की तरफ से दोनों साइडों से ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए जसपाल सिंह, लखवीर कौर, दविंदर कौर, मनप्रीत सिंह, रमनदीप कौर गिल, लवप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जो 25-26 सितंबर को पंजाब पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती संबंधित पेपर लिया गया था उसका नतीजा 26 नवंबर को निकाला गया है। जिसमें बड़ी स्तर की धोखाधड़ी सामने आई हैं जिसके रोष के तौर पर धुरी संगरूर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया गया। उन्होंने बताया कि यह रोष तब तक चलता रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

यह भी पढ़ेंः तरुण चुघ ने सिद्धू पर उठाया सवाल, अब क्यों साधी है चुप्पी

इन नौजवान युवक युवतियों का साथ देने जिला प्रधान अरशदीप सिंह, भारतीय किसान यूनियन एकता के जिला नेता गोबिंद सिंह मंगवाल, लोक संघर्ष समिति के प्रधान सरबजीत सिंह अलाल, गन्ना संघर्ष समिति के नेता अवतार सिंह तारी, हरजीत सिंह बुगरा, अजमेर सिंह जनरल सचिव एक्स आर्मी वेलफेयर समिति पंजाब और सवरनजीत सिंह जिला नेता लोकतांत्रिक अधिकार सभा संगरूर ने धरने पर पहुंच कर ऐलान किया कि जब तक इन नौजवानों को इंसाफ नहीं मिलता वह इस संघर्ष में डटे रहेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News