धोखाधड़ी: वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 07:05 PM (IST)

खरड़ (शशि) : विदेश भेजने के नाम पर लगातार धोखाधड़ी हो रही है। धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति का नाम संदीप कुमार निवासी गांव बस्सी वजीद है। खरड़ सिटी पुलिस विदेश भेजने का झांसा देने के आरोप में कमलप्रीत सिंह सहोता के खिलाफ धारा 406, 420 आई.पी.सी. और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक रिश्तेदार ने उसकी मुलाकात कमलप्रीत सिंह सहोता से करवाई जिसका दफ्तर बांसा वाल झुग्गी के पास है। वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता था। उसने शिकायतकर्ता को 2 साल के वर्क परमिट पर विदेश भेजने के लिए 3.5 लाख रुपए की मांग थी। शिकायतकर्ता से 2,80,000 रुपए वसूल किए और फिर 2018 में उसने रशिया का टूरिस्ट वीजा लगा दिया।
जब शिकायतकर्त्ता संदीप कुमार ने कमलप्रीत से कहा कि बात तो वर्क परमिट की हुई थी तो उसने कहा कि वहां जाने के उपरान्त 3 महीने में वर्क परमिट जारी कर दिया जाएगा। आरोपी ने बातों में लेकर उससे 50 हजार रुपए और ले लिए। टूरिस्ट वीजे की सीमा समाप्त होने पर उसे वापस लौटना पड़ा जिसका सारा खर्च उन्होंने किया। इस उपरान्त शिकायतकर्त्ता ने वापस आकर जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी पहले टाल मटोल करता रहा फिर वह धमकियां देने लगा और कहा कि वह पैसे वापस नहीं करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here