एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 05:34 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): गोबिंद नगर वार्ड 4 टांडा निवासी एक लड़की को एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा दे कर 5 लाख 33 हजार रुपए की ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला धोखाधड़ी का शिकार हुए वरिंद्र कुमार पुत्र चरण दास की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है।
थाना प्रभारी एस.आई. परविंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस मुखी सरताज सिंह चाहल के निर्देशों के अधीन दर्ज इस मामले में शिकायतकर्त्ता वरिंद्र कुमार ने बताया कि बी.एस.सी. एयरलाइन्स एंड टूरिज्म की डिग्री लेने के बाद 2020 वर्ष में अपना रिज्यूम एक वैबसाइट पर डाला था। उसके साथ ठगी करने वाले लोगों ने उसे हैक कर उसे काल की और एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम का दुरुपयोग करते हुए उसकी बेटी को इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उससे 6 लाख 4 हजार रुपए शेर सिंह राजपूत, भूपिंद्र सिंह राजपूत, मंगल सिंह राजपूत, सुरिंद्र सिंह राजपूत, सौरव सोलंकी और अंकित निवासी भगुआपुरा दतिया मध्य प्रदेश ने खातों में उसने डाले।
इसके बाद में उन्हें नौकरी लिए जो ऑफर लैटर मिला वह जाली निकला। इस दौरान जब उसने टांडा पुलिस को शिकायत दी तो जांच कर रहे थानेदार जसवीर सिंह ने उक्त लोगों से संपर्क किया। इस पर उक्त लोगों ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह कानूनी करवाई न करे वे वरिंद्र कुमार की रकम लौटा देंगे। थानेदार जसवीर सिंह के प्रयास से उन्हें 71 हजार रुपए वापस मिले और बाकी की रकम 31 मार्च 2020 तक देने का वादा करने के बाद उन्होंने अभी तक उसकी रकम नहीं लौटाई है। वरिंद्र कुमार ने बताया कि उनकी तरह इन इस गिरोह ने अन्य कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। उसने इन लोगों को काबू करने और उसकी रकम वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने अब डी. एस. पी. टांडा द्वारा की गई जांच के बाद मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है और जिन लोगों के नाम, पते, फोन नंबर और बैंक अकाऊंट नंबर शिकायतकर्त्ता ने बताए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here