एजेंट के जरिए लाइसेंस या आधार कार्ड बनवाने वाले सावधान! पहले पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 02:32 PM (IST)

साहनेवाल/कुहाड़ा (जगरूप): लोगों से ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। इसे लेकर समय-समय पर प्रशासन लोगों को सचेत करता रहता है। लेकिन जब किसी के पास आकर बार-बार भरोसे में लेकर बैंक से फ्रॉड कर और नकदी लेकर कोई रफू-चक्कर हो जाए तो यह सोचने वाली बात है। ऐसा ही एक मामला कूम कलां के इलाके में सामने आया जहां एक व्यक्ति से 2 लाख 55 हजार की ठगी कर व्यक्ति रफू-चक्कर हो गया।  

गांव बरवाला लुधियाना के रहने वाले परमजीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह से आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सही करवाने के बदले 35 हजार रुपए और लाइसेंस बनाने के लिए 5 हजार रुपए ठगे। यहीं नहीं बल्कि बार-बार मशीन में अंगूठा लगा कर बैंक से 2 लाख 15 हजार रूपए निकलवा लिए। इस ठग की पहचान उपकार सिंह पुत्र जगपाल सिंह निवासी मकान नं. 1 पहली मंजिल सामने आंसल वाइन शॉप भामियां रोड के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News