London की लड़की ने पंजाबी को बनाया दीवाना.. अचानक एक फोन Call ने तबाह किया सब

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:38 AM (IST)

गुरदासपुर: सोशल मीडिया पर ठगी मारने के कई मामले सामने आने के बावजूद न तो ठग रुक रहे हैं और न ही लोग सचेत हो रहे हैं जिसके चलते गुरदासपुर के सरहदी कस्बा डेरा बाबा नानक से फिर एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक नौजवान से सोशल मीडिया पर मिली एक लड़की ने विवाह करवा कर विदेश ले जाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी मारी है।

गांव पक्खोके टाहली साहिब के निवासी राजा सलाहकार और उसके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कुछ समय पहला राजा दुबई में काम कर कर आया है और जुलाई 2023 को फेसबुक पर एक लड़की ने उसे मैसेज किया कि वह लम्बे समय से लंदन में रहती है और उसके साथ दोस्ती करना चाहती है। राजा ने बताया कि उसने भी दोस्ती के लिए हामी भर दी और कई दिन तक चैटिंग करते रहे। एक दिन उक्त लड़की ने फोन कर कहा कि वह उसके साथ विवाह करवाना चाहती है और वह उसको जल्द ही लंदन बुला लेगी। लड़की ने कागजी कार्रवाई के लिए व्हाट्सएप पर सभी दस्तावेज भी मंगवा लिए और कुछ दिन बाद उक्त लड़की ने फोन द्वारा बताया कि वह अक्तूबर में भारत आ रही है। कुछ दिन उसके साथ घूमने के बाद वह विवाह करवा कर उसे विदेश ले जाएगी और कुछ दिन पहला अचानक उसे फोन आया कि उसकी एक दोस्त अमृतसर आ रही है तथा उसको मिलकर 5 लाख रुपए एम्बैसी खर्च दे जिससे जल्दी वीजा लग सगे।

राजा ने बताया कि अगले दिन जब वह बताई जगह पर रणजीत एवैन्यू पार्क में पहुंचा तो वहां एक लड़की और उसके साथ उसके 2 साथी एक कार में सवार थे और उसने बातचीत के बाद उनको पैसे और लड़की की तरफ से बताए दस्तावेज के दिए। इसके बाद उक्त लड़की के मोबाइल नंबर बंद हो गए जिस कारण उसे ऐहसास हो गया कि उसके साथ बड़ी ठगी हुई है। उसने पुलिस से मांग की कि उक्त ठग लड़की और उसके साथियों का पता लगा कर कार्रवाई की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News