Ludhiana: बीमा पॉलिसी के नाम पर महिला से Fraud, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:47 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): थाना दुगरी पुलिस ने फर्जी बीमा एजेंट बनकर बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी करने के आरोप में गांव गिल निवासी अमनप्रीत सिंह उर्फ परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीआरपीएफ कॉलोनी दुगरी निवासी साहिलप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने साजिश के तहत खुद को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी का एजेंट बताकर उनकी माता सुरजीत कौर की गाड़ी की नकली बीमा पॉलिसी बना दी। इसके बदले में आरोपी ने 6,073 रुपये की राशि भी वसूल ली।
पीड़ित के अनुसार, उन्हें बाद में पता चला कि बीमा पॉलिसी फर्जी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here