बड़ी खबर : Punjab में 2 दिन यह मुफ्त Bus सेवा रहेगी बंद
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 05:49 PM (IST)
नूरपुरबेदी : श्री गुरु रामदास समाज सेवा, खेल, सांस्कृतिक एवं कल्याण सोसायटी नूरपुरबेदी द्वारा पी.जी.आई. चंडीगढ़ से मरीजों को लाने और ले जाने के लिए चलाई जा रही नि:शुल्क बस सेवा को सोमवार व मंगलवार को 2 दिन बंद रखने का सोसायटी ने निर्णय लिया है। उक्त निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को लेकर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष मक्खन सिंह बैंस व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिसम्बर को चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसके चलते ट्रैफिक जाम की संभावना व सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के चलते सफर के दौरान मरीजों को होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here