स्कूलों के लिए अच्छी खबर, बिल्कुल Free होगा छात्रों का यह Test
punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 10:47 AM (IST)

अमृतसर: समाजसेवी और 'सरबत दा भला' चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. ओबराए ने दशहरे के अवसर पर बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ते जरूरतमंद छात्रों का बल्ड ग्रुप पता करने वाला टैस्ट बिल्कुल मुफ्त करने का ऐलान किया है।
इस संबंधी डॉ. ओबराए ने बताया कि विभिन्न स्कूल प्रबंधक द्वारा पहुंचे मांग पत्रों से उन्हें जानकारी मिली कि केंद्र सरकार द्वारा हर साल स्कूलों में करवाए जाते यू-डाइस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) नाम के सर्वे में इस साल से छात्रों का बल्ड ग्रुप भरना भी अनिवार्य कर दिया गया है। बाजार में यह टैस्ट महंगा होने के कारण बहुत सारे जरूरतमंद परिवारों के बच्चे इसे करवाने में असमर्थ हैं।
डॉ. ओबराए ने बताया कि ट्रस्ट के पास अब तक विभिन्न स्कूलों के छात्रों के यह टैस्ट करवाने के मांग पत्र पहुंच चुके हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने दशहरे के त्योहार पर यह फैसला लिया है कि 'सरबत दा भला' चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूलों में अपने लैब टैक्नीशियन भेज कर छात्रों के यह टैस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाएंगे। उन्होंने समूह स्कूल प्रबंधकों से अपील करते कहा कि वह अपने-अपने जिलों में ट्रस्ट की जिला इकाइयों से संपर्क करें और अपने स्कूल के लैटर हैड पर छात्रों की लिस्टें बना कर उन तक पहुंचा दें ताकि जल्द से जल्द छात्रों के बल्ड ग्रुप का पता करने के टैस्ट करवाए जा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here