हर पंजाबी का होगा मुफ्त इलाज! आप भी ऐसे ले सकते हैं लाभ
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:25 PM (IST)

संगरूर: 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' के तहत आज से रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है, जिसके तहत नागरिक 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे। इसकी शुरुआत बरनाला और तरनतारन जिलों से हुई है, जहां 128-128 जगहों पर कैंप लगाकर रेजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इन जिलों में रेजिस्ट्रेशन का काम 10-12 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को रेजिस्ट्रेशन कराने में सिर्फ 10-15 मिनट लग रहे हैं।
बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा था कि इन दोनों जिलों के सभी नागरिक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन कैंपों के दौरान किसी को भी पंजीकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कैंप में अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा और किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। राज्य भर में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना में सरकारी कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी। हर नागरिक को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा और कैशलेस इलाज सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस योजना के तहत 2,000 से ज्यादा स्वास्थ्य प्रक्रियाओं और सर्जरी को कवर किया जाएगा और पंजाब देश का पहला राज्य है जो 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब की यह ऐतिहासिक पहल राज्य के सभी निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here