नाबालिगा से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती, फिर टैक्सी में बिठा... जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:11 PM (IST)

लुधियाना : इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद 16 साल की नाबालिगा को अपनी बातों में लगाकर युवक ने मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया। जहां से अपने साथी टैक्सी में बिठाकर शिमला ले गया। जहां पर होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने पोस्को एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान विष्णु निवासी संतपुरा, धुरी लाइन के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा ने बताया कि कुछ समय पहले ही आरोपी के साथ दोस्ती हुई थी। गत 10 सितम्बर रात को आरोपी ने मिलने के लिए धुरी लाइन के पास बुलाया। जहां से टैक्सी में बिठाकर पहले चंडीगढ़ और फिर शिमला ले गया। जहां पर होटल में कमरे में ले जाकर हवस मिटाई और 7 घंटे बाद ही वापस चंडीगढ़ आ गया। इसके बाद घर वापस आई और सारी दास्तां सुनाईं। पुलिस के अनुसार आरोपी को जल्द दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। वहीं नाबालिगा का सिविल अस्पताल से मैडीकल करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News