नई रिलीज हुई पंजाबी फिल्म को लेकर रोष, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 05:05 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : सिनेमा घरों में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'बुहे बारियां' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जालंधर के थाना आदमपुर में कल देर रात एफआईआर 129 के एससी एसटी एक्ट के तहत तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। दरअसल फिल्म के एक सीन को लेकर रविदास समुदाय के लोगो में रोष पाया जा रहा है। फिल्म में श्री गुरु रविदास महाराज की तस्वीर और रविदास समुदाय की महिला को लेकर दर्शाए एक सीन को लेकर विवाद हुआ पैदा हुआ है, जिसके बाद रविदासीय समाज खफा है। श्री गुरु रविदास टाइगर्स फोर्स के प्रधान जस्सी तल्लन ने पंजाब की 52 जत्थेबंदियों को साथ लेकर जालंधर सहित पूरे पंजाब के सिनेमा घरों में फिल्म बंद करने का ऐलान किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News