G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पंजाब पुलिस ने कसी कमर, चलाया ''ऑप्रेशन सील-2''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): जी- 20 शिखर सम्मेलन पास है, ऐसे में पंजाब पुलिस इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है, जिसके तहत एक विशेष ऑप्रेशन 'ऑप्रेशन सील-2' चलाया गया, जिसमें पंजाब के साथ लगते राज्यों से पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। राज्य की सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर यह ऑप्रेशन चलाया गया।

g 20 summit  112 strong checkpoints 10 inter state border districts

जानकारी के मुताबिक 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए 112 मजबूत नाके, 10 जिलों के सभी प्रवेश/निकास बिंदुओं पर निरीक्षकों अथवा डी.एस.पी. की देखरेख में स्थापित किए गए थे, जो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा के साथ सीमा साझा करते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News