पेट्रोल व डीजल के दाम कम न होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस आलाकमान को घेरा
punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 03:38 PM (IST)
चंडीगढ़ः पेट्रोल व डीजल पर लगे वैट को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान और पंजाब में पेट्रोल के दाम इसिलए नहीं घटे क्योंकि कांग्रेस आलाकमान को यह मंजूर नहीं। उन्होंने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अघोषित आदेश दे दिए हैं कि किसी भी सूरत में वैट कम नहीं किया जाएगा। शेखावत ने कहा कि यह जनता को लूटकर उसकी ही तरफदारी करने का पाखंड है।
यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़: अकाली कार्यकत्ताओं के प्रदर्शन दौरान सुखबीर बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में
पंजाब व राजस्थान में पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है। पेट्रोल व डीजल पर लगे वैट की दरें कम करने के लिए पंजाब सरकार से लगातार मांग की जा रही है। दूसरी तरफ पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने संकेत दिए हैं कि पंजाब सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दरों संबंधी आगामी कैबिनेट बैठक में विचार करने जा रही है। खास बात यह है कि रविवार को ही पंजाब मंत्री मंडल की बैठक होने वाली है और संभावना है कि इस बैठक में वैट दरें कम से कम 5 रुपए प्रति लीटर की राहत पंजाब के लोगों को दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here