गैंगस्टर्स के फॉलोअर्स को निशाना बना रहे थे ठग, Fake Instagram अकाउंट से बनाते थे निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:28 AM (IST)

अजनाला : जिला अमृतसर ग्रामीण की पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत थाना अजनाला पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर लाखों की ठगी करने वाले 3 ठगों को काबू किया है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार डी.एस.पी अजनाला डॉ. रिपुतापन सिंह संधू की निगरानी में पुलिस थाना अजनाला के प्रमुख सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह खैरा को सूचना मिली कि मनदीप सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी बोहलियां, जतिंदरपाल सिंह उर्फ ​​समर पुत्र हरदीप सिंह निवासी जस्सड़ थाना रमदास और जसबीर सिंह उर्फ समीर पुत्र गुरवंत राज निवासी माकोवाल थाना रामदास ने मिलकर ठगी मारने वाला गिरोह बनाया हुआ है। 

वह इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर देसी कट्टे (पिस्तौल) की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट कर गैंगस्टर पृष्ठभूमि वाले लोग जो गैंगस्टरों की इंस्टाग्राम पर आईडी को फॉलो करते हैं, ऐसे लोगों को फॉलो कर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देसी कट्टे (पिस्तौल) की फोटो पोस्ट कर उनके द्वारा अपने जाली खातों में पैसे मंगवा कर उन्हें ब्लॉक कर देते थे। इस तरह उक्त व्यक्तियों ने ऐसा कर लाखों रुपए की ठगी की। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना अजनाला के प्रमुख सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह खैरा द्वारा उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 60,500 रुपए और 04 मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 201 दिनांक 01.10.2023 अपराध 420,467,468, 471 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर जांच अमल में लाई जा रही है। जबकि उक्त आरोपियों का माननीय अदालत द्वारा रिमांड हासिक किया गया है और उनसे सख्ती के पूछताछ की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News

Recommended News