डीजल-पेट्रोल टैंकरों से ईंधन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपियों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:05 PM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा पुलिस ने डीजल व पेट्रोल टैंकरों से ईंधन चोरी कर अवैध रूप से बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक टैंकर चालक सहित दो लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बाद में आरोपियों की पहचान राजेश सूद निवासी लुधियाना और सन्नी पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी गसोर डाकघर जुखाला, तहसील सदर गसोर, पुलिस थाना नम्होल, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

दोराहा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई. कुलविंदर सिंह गश्त के दौरान पुलिस पार्टी के साथ दोराहा नहर पुल पर मौजूद थे। इसी बीच किसी मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचना दी कि लुधियाना-चंडीगढ़ दक्षिणी बाईपास के पास गांव कटाना साहिब में रेलवे लाइनों के पास खाली पड़े प्लॉट में डीजल-पेट्रोल टैंकर चालक ईंधन चोरी कर बेच रहे हैं, जिसका मालिक राजेश सूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने तुरंत छापेमारी करते हुए सन्नी को टैंकर नंबर पीबी 69 ए 3727 के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रारंभिक पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि सन्नी अपनी कंपनी और नियोक्ताओं के साथ विश्वासघात कर रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में डीजल भी बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गतिविधि काफी समय से चल रही थी और इसमें अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। दोराहा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News