लुधियाना : पुलिस हिरासत से बाहर आते ही पार्षद पति ने लगाए गंभीर आरोप, खड़े हो रहे सवाल

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 01:32 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): खुद पर दर्ज हुए मामले को माननीय अदालत द्वारा 1 दिन में ही खारिज किए जाने के बाद पुलिस हिरासत से बाहर आए पार्षद पति इंद्रजीत इंदी ने आज पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के मुख्य ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

इंदी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर सत्ता पक्ष के दबाव में मामला दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने उसे पेश करने से पहले कुछ दस्तावेज भी बदले थे। इंदी ने आरोप लगाया कि पहले उसको घर से ही अरेस्ट किया गया जबकि मामले की शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा आधे घंटे बाद की गई है। 

PunjabKesari

आरोप लगाया कि उसे फंसाने के लिए सरकारी रिकॉर्ड की टेंपरिंग भी पुलिस की ओर से की गई। उन्होंने कहा जिन मुलाजिमों ने  इस कार्रवाई के लिए सारा षड्यंत्र रचा है उनके खिलाफ भी क्या कार्रवाई करनी है उसके लिए लीगल टीम से सलाह करके अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इंदी ने कहा कि वह सरकार और पुलिस के इन झूठे पर्चों से नहीं डरते। जनता ने जो पावर दी है उसको जनता के कामों में लगाने के लिए सरकारी अफसरों के पीछे ही रहेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News