जेनरेटर और ट्रैक्टर चुराने वाले शातिर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार व एक फरार

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 04:43 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): जिला कपूरथला के एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के कुशल नेतृत्व में थाना रावलपिंडी फगवाड़ा की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पंजाब के दोआबा इलाके में जनरेटर और ट्रैक्टर आदि चोरी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कर चोरी किए गए जनरेटर और ट्रैक्टर आदि सहित गैंग के तीन आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी लुटेरा रात को अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।

पंजाब केसरी से बात करते हुए थाना रावलपिंडी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुखजिंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी गांव जेठपुर थाना पात्रा जिला जालंधर ग्रामीण, मनजोत सिंह पुत्र हरनिंदर सिंह वासी गांव मूसा थाना पात्रा जिला जालंधर ग्रामीण और सतपाल सिंह पुत्र नसीब सिंह वासी गांव जेठपुर थाना पात्रा जिला जालंधर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। गैंग का एक आरोपी लुटेरा पवनप्रीत सिंह पुत्र तीर्थ राम वासी गांव मूसापर थाना आदमपुर जिला जालंधर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों हवाले से एक जनरेटर 12 किलोवाट, एक जनरेट 25 किलोवाट, एक न्यू हॉलैंड 5620 ट्रैक्टर और एक 1035 मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह गैंग पंजाब के दोआबा इलाके खासकर होशियारपुर, आदमपुर और फगवाड़ा में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी मनजोत सिंह पर थाना आदमपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह जालंधर जेल से जमानत पर बाहर है। गैंग में शामिल आरोपी पवनप्रीत सिंह की पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपी पवनप्रीत सिंह जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि अदालत से पुलिस रिमांड लेने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि उनसे और सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। खबर लिखे जाने तक थाना रावलपिंडी की पुलिस टीम आरोपियों से सख्तीं से पूछताछ कर रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News