हैवानियत: नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर अपाहिज लड़की के साथ किया Gangrape
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 06:25 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): बठिंडा के नहियावाल गांव में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक अपाहिज लड़की के साथ 3 लोगों की तरफ से कोल्ड्रिंक में नशा मिलाकर गैंगरेप किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी उम्र करीब 18 साल की है और पिछले रविवार को वह अपने घर जाने के लिए रास्ते में खड़ी थी।
सोनू नाम का उनका पड़ोसी मोटरसाइकिल पर आया और उसे कहने लगा कि वह भी घर जा रहा है तो वह भी साथ बैठ कर घर चले। रास्ते में वह एक एजेंसी की तरफ चला गया और एक कमरे में उसे ले गया। वहां पहले से ही 2 लोग मौजूद थे। पहले उन्होंने लड़की को कोल्ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया और फिर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वहां किसी शख्स ने उसे चुंगल से छुड़ाया और पुलिस थाने ले गया। पुलिस की तरफ से बयान दर्ज किये गए। परन्तु तीन आरोपियों में से सिर्फ़ एक को ही गिरफ़्तार किया है और दो अभी भी फ़रार हैं।