गैंगस्टर बिल्लू की हत्या का बदला लेने 9 वर्ष बाद तरनतारन से आए 3 भाई
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 09:49 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): दोमोरिया पुल के नजदीक गैंगस्टर बिल्लू की हत्या का बदला लेने 9 वर्ष बाद 3 भाई तरनतारन से लुधियाना आ गए। मर्डर करने से पहले ही तीनों सी.आई.ए. पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके पास से एक 32 बोर का रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस और चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर थाना हैबोवाल में केस दर्ज किया है।
वारदात को अंजाम देने से पहले किया गिरफ्तार
ए.डी.सी.पी. क्राइम बलकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन के रहने वाले हरजीत सिंह, छोटे भाई रणजीत सिंह और मामे के लड़के विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें रविवार को संधू मार्कीट इलाके से तब गिरफ्तार किया जब वे वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ करेगी।
रमन कुमार की करने आए थे हत्या
पुलिस के अब तक की जांच में सामने आया है कि वर्ष 2008 में दर्ज हुए हत्या के मामले में कुंदनपुरी का रहने वाला रमन कुमार भी शामिल था। गवाहों के मुकर जाने के चलते लगभग 5-6 महीने पहले बरी हो गया था। इस बात का उक्त आरोपियों को पता चल गया था। उसकी हत्या करने के मकसद से ही सभी आए थे ताकि बिल्लू की मौत का बदला लिया जा सके।