Gangster गुरप्रीत सेखों की जेल में बिगड़ी तबीयत, भारी पुलिस फोर्स के साथ लाया गया अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 07:01 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों की तबीयत ख़राब होने के कारण पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल में लगाया गया, जहां उसके टैस्ट करवाए गए। 

जानकारी देते डी.एस.डी.असवंत सिंह ने बताया कि गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों की तरफ से पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई थी कि उसकी पीठ में दर्द है और उसका चैकअप करवाया जाए। शिकायत के आधार पर पुलिस पार्टी सेखों को सिविल अस्पताल में लेकर आई थी, जहां डाक्टरों की तरफ से गुरप्रीत सेखों के टैस्ट और एक्स-रे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के चैकअप के बाद गुरप्रीत सेखों को फिर जेल में भेज दिया गया है और डाक्टरों की सलाह अनुसार ही अगला इलाज करवाया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किये गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News