गैंगस्टर हैरी चीमा की मौत, पुलिस को देख तीसरी मंजिल से लगाई थी छलांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 11:14 AM (IST)

चंडीगढ़ः पार्टी के बहाने फेसबुक फ्रैंड को बुलाकर उससे होटल के कमरे में रेप करने के आरोपी पंजाब के गैंगस्टर हरजोत सिंह चीमा उर्फ हैरी चीमा की पुलिस हिरासत में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद से वह पुलिस सुरक्षा में सैक्टर-32 अस्पताल में उपचाराधीन था।
PunjabKesari image, harry cheema gangster image
उल्लेखनीय है कि आरोपी 15 दिसम्बर की रात करीब 11 बजे युवती के साथ होटल लैमन ट्री में पहुंचा था, जहां युवती से उसने रेप किया। जैसे-तैसे युवती 16 दिसम्बर की सुबह कमरे से निकली और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत होटल में पहुंची।

PunjabKesari image, harry cheema gangster image

युवती पुलिस टीम को लेकर अमन के कमरे के पास पहुंची तो उसने कमरा अंदर से लॉक किया हुआ था। इसी समय अमन ने कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए  तीसरी  मंजिल से छलांग लगा दी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि हैरी के खिलाफ पंजाब समेत यू.पी. में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News