गैंगस्टर भगवानपुरिया की याचिका पर सुनवाई,पटियाला जेल प्रशासन ने कहा- नहीं किया जा रहा टॉर्चर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 11:55 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया की जेल में जान को खतरे संबंधी याचिका पर पंजाब पुलिस ने जवाब दाखिल नहीं किया जबकि जेल प्रशासन ने जवाब में कहा कि जग्गू की पटियाला जेल में सुरक्षा पुख्ता है और उसे टॉर्चर नहीं किया जा रहा और न ही एनकाऊंटर की कोई बात सामने आई है। उसे पटियाला से अमृतसर जेल में शिफ्ट किए जाने की जरूरत से भी जेल प्रशासन ने इंकार कर दिया है। वहीं, पंजाब पुलिस पर लगे आरोपों का जवाब पंजाब के पुलिस प्रमुख ने दाखिल नहीं किया है। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को जवाब दाखिल करने के लिए कहते हुए अगली सुनवाई 4 मार्च सुनिश्चित की है। 

भगवानपुरिया के वकील प्रदीप विर्क का कहना है कि अधिकांश मामले अमृतसर में दर्ज हैं और बार-बार पेशियों पर पटियाला जेल से अमृतसर कोर्ट ले जाया जाता है और रास्ते में पुलिस टॉर्चर करती है। भगवानपुरिया ने याचिका में बताया है कि पटियाला जेल से भागने के लिए उकसाया जा रहा है ताकि उसका एनकाऊंटर किया जा सके। वकील विर्क अनुसार भगवानपुरिया लंबे अर्से से पटियाला जेल में है और बाहर उसके खिलाफ कई नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।  उन्होंने सवाल उठाया कि जेल में बंद व्यक्ति बाहर क्राइम कैसे कर सकता है?भगवानपुरिया को बिक्रम मजीठिया और जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह के संरक्षण की बात कही जाती रही है जिसका भगवानपुरिया ने विरोध करते हुए कहा था कि मजीठिया और सुखजिंद्र सिंह के बीच राजनीतिक रंजिश है और उसे मोहरा बनाया जा रहा है। भगवानपुरिया के खिलाफ अभी तक 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें से 28 मामलों में अभी ट्रायल शुरू होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News