Gangster लंडा का बड़ा कारनामा, विदेश बैठे ने पंजाब में करवाई बड़ी वारदात

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 02:26 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): यहां की जीरा की बस्ती माछीयां में गत रात्रि एक करियाने की दुकान  पर 2 नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने गोलियां चला दी। इस फायरिंग में दुकानदार बाल बाल बच गया ,जबकि फायरिंग की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार दुकानदार राजकुमार ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि 18 सितंबर 2023 को उसके मोबाइल फोन पर विदेशी मोबाइल फोन नंबर से एक मिस्ड कॉल आई थी, उसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने दोबारा शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर कॉल की और उसे बताया कि वह लंडा हरिके बोल रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार इस व्यक्ति ने उसके बाद शिकायतकर्ता के बेटे अंकित के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की और उसे कहा कि " मैं कौन हूं " यह बात अपने बाप को बता दो। उसके बाद उसने एक मैसेज लिखकर भेजा जिसमें उसने 15 लख रुपए की फिरौती की मांग की और उसके बाद उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के भतीजे अंश छाबड़ा  की फोटो उसके मोबाइल फोन पर भेजी। 

राजकुमार ने पुलिस को बताया कि 21 सितंबर की रात को करीब 9 बजे जब वह अपनी करियाना की दुकान पर बैठा हुआ था तो मोटरसाइकिल पर 2 नकाबपोश हमलावर आए, जिन्होंने आते ही उसे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और उसने बड़ी मुश्किल के साथ भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जीरा सरदार गुरदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे में से फुटेज निकालने के बाद हमला ब्रो ग्रुप गिरफ्तार करने के लिए हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी गुरदीप सिंह ने दावा किया है कि पुलिस इन हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News