कड़ी सुरक्षा के बीच Gangster लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर अदालत में किया पेश, मिला इतने दिनों का रिमांड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 10:03 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तिहाड़ जेल से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को देर रात अमृतसर लाया गया। मंगलवार सुबह   भारी  सुरक्षा के बीच लॉरेंस को अमृतसर अदालत पेश किया गया । अदालत ने लारैंस को 6 जुलाई तक 8 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। लारेंस की पेशी से पहले पूरे इलाके को सील कर दिया गया था और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। 

बताया जा रहा है कि रिमांड हासिल करने के बाद उसे वापस जांच के लिए एस.एस.ओ.सी. लेकर जाएगी। जहां बिश्नोई से गैंगस्टर राणा कंधोंवालिया हत्याकांड में जांच की जाएगी। फिलहाल जिला कचहरी को पूरी पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News