Gangster संदीप की बढ़ी मुश्किलें, अब घर में Raid कर बरामद किया ये सब
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 12:21 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): सी.आई.ए-2 की पुलिस द्वारा गैंगस्टर संदीप के घर दी गई दबिश के मामले में पुलिस ने थाना जमालपुर में आर्मस एक्ट और गैम्बलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है, जिससे संदीप की मुश्किलें और बढ़ गई है। दरअसल, पुलिस रिमांड पर चल रहे संदीप से पूछताछ के दौरान भामियां स्थित घर के सामने खाली प्लाट से पुलिस को 30 बोर का एक और अवैध पिस्टल, 2 कारतूस, 1 इनोवा, 1 स्विफट कार बरामद हुए हैं।
जांच अधिकारी ए.एस.आई. राजेश कुमार के अनुसार जो लोग जुएं में हार जाते थे, उनके पास पैसे ना होने पर उनकी कारण संदीप अपने पास गिरवी रख लेता था। पुलिस संदिप के सोशल मीडिया अकाउंटस को खंगाल रही है और उसके साथ नजर आने वाले लड़कों को पुलिस कभी जांच में शामिल करने के लिए तलब कर सकती है। बता दें कि संदिप 15 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप जुआ खेलने का आदी है और अपने पास अवैध पिस्तौल रखा हुआ है। जिस पर पुलिस ने गांव खाली कलां चौक से उसे गिरफ्तार किया था, उस समय उससे 32 बोर का एक पिस्तौल,4 जिंदा कारतूस,4 लाख 56 हजार की नकदी व फार्चूनर कार बरामद हुई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।