गैंगस्टर मनदीप उर्फ तूफान को अपने घर में पनाह देने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए कई खुलासे
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 10:32 AM (IST)

तरनतारन(रमन): अपने घर में कुख्यात गैंगस्टर मनदीप उर्फ तूफान को पनाह देने वाले एक आरोपी को थाना वैरोवाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल फोन बरामद करते हुए अगली कार्रवाई में विस्तार कर दिया है। थाना वैरोवाल के ए.एस.आई. अमरजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी की मदद से विभिन्न स्थानों पर गश्त कर रहे थे। तब उनको सूचना मिली कि मनदीप सिंह उर्फ मनु तूफान पुत्र हरभजन सिंह निवासी सुंदर नगर नजदीक पूरन का खूह बटाला जिला गुरदासपुर को हरपिंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र बलदेव सिंह निवासी खख ने अपने घर में पनाह दी थी। बता दें कि मनु तूफान के खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं और पुलिस को इस आरोपी की तलाश थी।
इस सूचना के बाद छापेमारी करते हुए ए.एस.आई. अमरजीत सिंह गांव खख में पहुंचे जिन्होंने अपनी पुलिस पार्टी की मदद से हरपिंदर सिंह उर्फ लाडी को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज किया। साथ ही आरोपी से 3 मोबाइल भी बरामद किए। इस समय पुलिस आरोपी के मोबाइलों की कॉल्स की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि हरपिंदर उर्फ लाडी के और किन-किन से लोगों के साथ संपर्क हैं। पूछताछ में हरपिंदर सिंह उर्फ लाडी ने खुलासा किया है कि वह काफी समय से मनदीप सिंह उर्फ मनु तूफान को जानता था। वे दोनों हर काम एक-दूसरे के सुझाव से करते थे। गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हरपिंदर सिंह उर्फ लाडी के खिलाफ पहले भी धारा-307, 506, 34, आर्म्स एक्ट के तहत थाना रणजीत एवेन्यू अमृतसर में केस दर्ज है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here