फिल्मी स्टाइल में जेल से फरार हुआ था गैंगस्टर विक्की गौंडर (देखें तस्वीरेँ)
punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 10:08 AM (IST)

जालंधरः पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गौंडर शुक्रवार शाम अपने दाे साथियों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। सूत्रों अनुसार राजस्थान -पंजाब की सरहद पर विक्की और उसके साथियी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुर्इ। मुकाबले के दौरान पुलिस की गोली के साथ विक्की गौंडर और प्रेम लाहौरिया मौके पर मारे गए और उनका एक साथी सुखप्रीत घायल हो गया।
27 नवम्बर 2016 को नाभा जेल से विक्की गौंडर सहित कई आतंकी फरार होने में सफल हुए थे, जिसमे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का हेड हरमिंद्र सिंह मिंटू, कुलप्रीत सिंह नीटा दयोल सहित 6 कैदी शामिल थे। 12 मिनट के अंदर फ़ॉरच्यूनर और एनडेवर कारों में आए बदमाश जेल से भगाने में सफल हुए। वहीं पिछले एक साल के दौरान पुलिस ने फरार मिंटू, नीटा, अमनदीप, गुरप्रीत शेखों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन गौंडर पिछले 13 -14 महीनों से पुलिस की आंखों में लगातार धूल डालता आ रहा था।
गौंडर सोशल साइट फेसबुक पर अपने सारे ऐलान कर पुलिस को सरेआम धमकियां देता था। इतना ही नहीं गौंडर के एक पोस्ट पर बड़ी संख्या में युवा आकर लाइक और कमेंट्स करते थे। पुलिस के कड़े तेवर के बीच कुछ महीने पहले खबर उड़ी थी कि विक्की गौंडर विदेश भाग गया लेकिन विक्की एक बार फिर फेसबुक पर आया और घोषणा की कि वो पंजाब छोड़कर नहीं जाएगा।