Big Breaking: स्कूल में फिर Leak हुई Gas, मच गई भगदड़ ,जान बचाकर भागे छात्र
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 11:02 AM (IST)

पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सैक्टर 40 के नजदीक एक प्राईवेट स्कूल में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। बच्चों को तुरंत सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार स्कूल ग्राऊंड में LPG पाइप लाइन अचानक लीक हो गई। स्कूल प्रबंधकों द्वारा तुरंत आनन-फानन में बच्चों को स्कूल में छुट्टी कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया है। हालांकि किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा। वहीं आस-पास के इलाके भी खाली करवाए जा रहे है। बता दें कि इससे पहले लुधियाना में जहरीली गैस कांड में 11 लोगों की मौत हो गई थी।