जालंधर में एक बार फिर Gas Leak! मच गई अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 02:29 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर में नेशनल हाईवे पर स्थित सूची पिंड के पास गैस लीक होने की खबर सामने आई है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जयपुर में सी.एन.जी. से भरे ट्रक के ब्लास्ट के बाद ऐसी कोई घटना दोबारा ना हो सके इसके लिए पंजाब में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल की गई। यह मॉक ड्रिल पंजाब के जालंधर में नेशनल हाईवे पर स्थित सूची पिंड के पास की गई है। इसमें दिखाया गया कि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक टैंकर तेल भरने के लिए आता है और वहां से जब बाहर निकलता है तो एक गैस से भरे टैंकर के साथ उसकी टक्कर हो जाती है। 

इसके बाद जब वहां पर ब्लास्ट होता है तो तुरंत दमकल विभाग को फायर की कॉल दी जाती है। तभी दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले फॉर्म छिड़क कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और फिर पानी डाला। इसी दौरान एन.डी.आर.एफ. की टीम और केंद्र की एजेंसी की अन्य टीम में मौके पर पहुंचनी शुरू हो गई। 

वहीं मेडिकल इमरजेंसी की टीम में भी मौके पर पहुंच गई। उनके द्वारा क्राइम सीन के अंदर जाकर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर मेडिकल इमरजेंसी के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं इस दौरान बचाव कर्मियों ने वहां का ऑक्सीजन लेवल चेक किया और उसे इलाके को ठंडा रखने की कोशिश करने लगे ताकि गैस के ट्रक से टक्कर होने के बाद इलाके का ऑक्सीजन लेवल कम ना हो और आने-जाने वाले व आसपास के लोगों को ऑक्सीजन लेने में परेशानी ना हो सके। इस मॉक ड्रिल की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जाएगी। यह मॉक ड्रिल डिप्टी कमिश्नर जालंधर हिमांशु अग्रवाल की अगुवाई में की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News