Jalandhar में फिर लीक हुई गैस, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 12:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर में रविवार को फिर जैन आईस मिल में अफरा तफरी मच गई जब दोबारा गैस लीक हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग सुबह 11 बजे फिर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था। इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही प्लांट से रेफ्रिजरेशन की माहिर टीम भी मौके पर पहुंची जांच शुरू की। उक्त टीम ने गैस टैंक व पाइपें बंद करवाई। 

इस दौरान एक और बड़ी लापरवाही भी सामने आई है कि शनिवार को इतना बड़ा हादसा होने के बाद, एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद भी आईस मिल को सील तक नहीं किया। वहीं फैक्टरी मालिक निनी जैन अभी फरार चल रहा है।  गौरतलब है कि संत सिनेमा के पास करीब जैन आईस फैक्टरी में अमोनिया गैस लीक के दौरान फोरमेन की हुई दर्दनाक मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा फैक्टरी मालिक के खिलाफ थाना 3 में एफ.आई.आर. दर्ज की है जबकि प्रशासन द्वारा फैक्टरी को नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने एफ.आई.आर. में फैक्टरी मालिक एन.के. निनी कुमार जैन निवासी मोहल्ला नंबर-32, जालंधर कैंट सहित नगर निगम, पंजाब फैक्टरी विभाग, पंजाब इंडस्ट्री विभाग, पावरकॉम और प्रदूषण विभाग के अज्ञात अधिकारियों को केस में नामजद किया गया है।

सी.पी. ने कहा कि मामले की जांच के बाद जिस व्यक्ति की भूमिका सामने आई और जो मिलीभगत में दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फैक्टरी में अमोनिया गैस लीक होने से 65 वर्षीय शीतल सिंह निवासी उपकार नगर मोहल्ला किशनपुरा की मौत हो गई थी, जिसके कारण केस में फैक्टरी मालिक को केस दर्ज हुआ है। पुलिस टीम द्वारा फैक्टरी मालिक के ठिकानों पर छापामारी की गई थी मगर वह फरार है। उल्लेखनीय है कि शनिवार दमोरिया पुल रोड के नजदीक करीब 50 वर्ष से चल रही जैन आईस फैक्टरी में अमोनिया गैस के रिसाव से हडकंप मच गया था। इस दौरान करीब 3 लोगों को फक्टरी से सुरक्षित निकाल लिया गया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News