जनरल इंश्योरेंस पैंशनर एसोसिएशन ने पैंशनर्स-डे का किया आयोजन, रखी ये मांगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना (पिंकी) : आज जनरल इंश्योरेंस पैंशनर एसोसिएशन पंजाब ने लुधियाना क्लब में पैंशनर-डे का आयोजन किया, जिसमें पंजाब के सभी जिलों से पैंशनर्स इकट्ठा हुए और अपनी एकता का प्रदर्शन किया। इसमें अश्विनी शर्मा प्रधान बीजेपी पंजाब मुख्यातिथि एवं जनरल सैक्रेटरी पंजाब बीजेपी भी पहुंचे। मुख्य सचिव पी.पी. सिंह ने बताया कि हम ऑल इंडिया लेवल पर आज पैंशनर डे अपनी कुछ मांगों के साथ मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी केंद्रीय सरकार से मांग है कि पेंशन को अपडेट किया जाए, फैमिली पेंशन को बढ़ाया जाए, पैंशनर्स के लिए वेबपोर्टल दिया जाए, पेंशन को इन्कम टैक्स से एग्जामिनेशन दी जाए दी जाए, मेडिकल बेनिफिट्स में बढ़ौतरी की जाए। 

इस दौरान उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि फैमिली पेंशन जो अभी 15 परसेंट बेसिक का दिया जाता है, जो नाममात्र है, जो कर्मचारी पहले के रिटायर हुए हैं और जिनकी बेसिक 10 हजार से भी कम थी, उनको मात्र 15% से पेंशन दी जाती है। मतलब 1500/- रुपए, जो बहुत ही कम है। हमें सरकार ने विश्वास भी दिया था कि वह इसको 30 परसेंट कर देंगे लेकिन अभी तक इसको नहीं किया। हम सरकार से यह चाहते हैं की फैमिली पेंशन को 30 परसेंट कर दिया जाए। श्री अश्विनी शर्मा प्रधान बीजेपी ने विश्वास दिया कि वह हमारी मांगों को सरकार के पास पहुंचाएंगे। इस दौरान प्रधान कालिया ने पेंशनर्स की मेडिक्लेम पॉलिसी पर पूरा प्रकाश डाला और सभा को समाप्त करने का आग्रह भी किया एसोसिएशन के श्री अश्वनी ने आए हुए सभी डेलिगेट्स का धन्यवाद किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News