होटल में IELTS कर रहे GF-BF ने अपने दिमाग में मारी गोली, दोनों ने साथ जाना था कनाडा
punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 06:54 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): अमृतसर के बस स्टैंड के नजदीक एक होटल में एक युवक युवती की मौत का मामला सामने आया है। दोनों आइलेट्स के विद्यार्थी थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे और उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इन दोनों ने साथ में ही कनाडा जाना था।
हालांकि अभी तक यह नहीं समझ आ रहा है कि आखिर क्यों इदोन्होने एक दूसरे को गोली मारी। लेकिन फिलहाल गोलियां दोनों के दिमाग में लगी हैं। दोनों ने होटल में आज ही चेक इन किया था और होटल के अंदर आकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here