सुल्तानपुर लोधी में भेदभरे हालतों में 14 वर्षीय लड़की की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:40 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): थाना सुल्तानपुर लोधी के गांव डल्ला में एक 14 साला नाबालिग लड़की की भेदभरे हालतों में मौत हो गई। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने मृतक लड़की की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लाई है। लड़की की शुक्रवार देर रात को मौत हो गई थी और मृतक लड़की की बुआ सुखविन्दर कौर पूर्व सरपंच गांव कड़ाहल खुर्द ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए दोष लगाया कि मेरी भतीजी को उसकी सौतेली मां ने ही मारपीट करके मार दिया है। 

दूसरी तरफ लड़की के पिता ने उक्त दोषों को गलत करार देते हुए बताया कि उसकी लड़की की मौत बिजली की नंगी तार को हाथ लगने करके करंट लगने से मौत हुई है। वहीं थाना सुल्तानपुर लोधी के एस.एच.ओ सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक लड़की का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और धारा 174 के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे वाली जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News