प्रेमी के खिलाफ थाने पहुंची लड़की, लगाए ये गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 10:04 PM (IST)

खरड़ (जैन): खरड़ सिटी पुलिस ने एक 21 वर्षीय लडक़ी जो संगरूर जिले से सम्बन्धित है और बी.ए. की छात्रा है, के साथ मारपीट करने और उसको एक कमरे में बंद कर देने के आरोप में कुलदीप सिंह नाम के व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
इस संबंधी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कुलदीप सिंह के साथ गांव बल्लोमाजरा में एक पी.जी. में रहती थी और फिर मार्च 2022 में वह दोनों झुंगियां रोड पर एक कमरा लेकर रहने लग गए। इस दौरान वह अपने माता-पिता के पास रहने के लिए अपने गांव चली जाती थी और कुलदीप सिंह उसको फोटो दिखा कर कहता था कि अपनी बदनामी हो जाएगी और गांव से वापिस आ जाती थी। जब वह कुलदीप सिंह को अपने घर जाने के लिए कहती थी तो कुलदीप सिंह उसको घर जाने से रोकता था और मारपीट करता था।
28 अगस्त को उसने अपनी बैल्ट के साथ लड़की की मार कटाई की। गत दिवस कुलदीप सिंह ने उसके साथ मार कटाई की और जिस कमरे में वह रहते थे, उसको बाहर से ताला लगा कर बंद करके चला गया। उसके शोर मचाने पर लोग इकठ्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया गया और उसको ताला तोडक़र कमरे में से निकाला गया। उसने पुलिस को बताया कि पहले उसने कुलदीप सिंह के साथ विवाह संबंधी इकरार किया था परन्तु अब वह उसके साथ विवाह नहीं करवाना चाहती। अब वह उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here