सोशल मीडिया का गंदा खेल, लड़की ने FB पर खुद की आपत्तिजनक फोटो देख उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 06:28 PM (IST)

जालंधरः फेसबुक की फेक आई.डी. पर अपनी आपत्तिजनक फोटो के साथ लिखे गंदे शब्द पढ़कर परेशान हुई लड़की द्वारा फिनाइल पीकर आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला रामा मंडी का बताया जा रहा है।
पीड़िता के भाई ने बताया कि फेसबुक पर बहन की फोटो और गंदे शब्द लिखे मिलने पर शिकायत के लिए पुलिस थाने के लगातार चक्कर लगाए जा रहे है। 48 घंटे से ऊपर का समय हो गया पर अभी तक फेक आई.डी.लगाने वाले का आई.पी. एड्रेस तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई।
पुलिस को फोन करने पर ऊपर से पुलिस वाला कहता है कि मैंनू फ़ोन करके के परेशान न कर...। वहीं जब इस बारे थाना रामा मंडी के ए.एस.आई. बलविंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। वहीं साइबर क्राइम को आई.डी. भेज दी गई है, अगली कार्रवाई रिपोर्ट आने पर की जाएगी।