Video Viral करने की धमकी देकर लड़की को ले गया युवक, फिर 8 दिनों बाद...
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:54 PM (IST)

तरनतारन : जिला तरनतारन के एक गांव में घर में मौजूद अकेली लड़की को कथित तौर पर उसकी नग्न वीडियो दिखाकर उसे बेहोश कर अज्ञात स्थान पर ले जाने के मामले में थाना सदर पट्टी की पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में लड़की ने आरोप लगाया कि 16 मई को जब वह अपने घर में अकेली थी तो गांव का ही एक युवक उने घर आया जिसने उसे एक वीडियो दिखाई जिसमें वह नहा रही थी।
इस दौरान आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने साथ चलने को कहा, इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उक्त आरोपी उसे अज्ञात स्थान पर ले गया और 23 मई यानि 8 दिन बाद उसे गांव के बाहर छोड़ गया। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here