गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं रद्द

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 08:39 PM (IST)

अमृतसरः गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने 26 फरवरी से 31 मार्च तक अपनी सभी थ्योरी स्नातक और वार्षिक और सेमेस्टर प्रणाली (क्रेडिट आधारित मूल्यांकन प्रणाली के तहत परीक्षाओं को छोड़कर) की स्नातकोत्तर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 

प्रो मनोज कुमार, प्रभारी (परीक्षा) ने शुक्रवार को कहा कि नई डेटशीट की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल, केंद्र अधीक्षक और विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ली जा सकती है। उन्होंने हालांकि कहा कि परीक्षाओं का समय और स्थल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News